

विशाल भंडारे में हजारों लोगों ने मां के चरणों पर बैठकर ग्रहण किया प्रसाद
मंदिर के पुजारी जगदीश क्या बोले
-देखें वीडियो में-

नैनीताल। श्री मां पाषाण देवी महोत्सव में भक्तजनों के शांति एवं सुख- समृद्धि के लिए अखंड रामायण के साथ तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान हुए । शुक्रवार को विशाल भंडारे में हजारों लोगों ने देवी मां का प्रसाद ग्रहण किया और उसके बाद महोत्सव का समापन हुआ।


ठंडी सड़क स्थित मां पाषाण देवी मंदिर के मुख्य पुजारी जगदीश भट्ट ने बताया कि 18 जनवरी से 20 जनवरी तक चले धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। इसमें 200 लीटर दूथ से रूद्रभिषेक किया और अखंड रामायण का पाठ आयोजित किया गया उसके बाद 20 जनवरी को सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुए। जिसमें हवन एवं पूर्ण आहुति और कन्या पूजन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्त जनों ने मां देवी के चरणों में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।
इस इस दौरान श्यामखेत के बाबा शंकर भी पहुंचे और मां पाषाण देवी के दर्शन कर मां का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर पंकज भट्ट, धीरज भट्ट, कविता भट्ट, विनीता भट्ट, गीता, मंजू रौतेला, जानकी पालीवाल आदि भक्तजन जुटे हुए थे।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। श्री मां पाषाण देवी महोत्सव में भक्तजनों के शांति एवं सुख- समृद्धि के लिए अखंड रामायण के साथ तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान हुए । शुक्रवार को विशाल भंडारे में हजारों लोगों ने देवी…