

तल्लीताल बाजार में खुली ई लॉबी बैंकिंग सेवा,
जानिए इसमें क्या क्या मिलेगी सुविधा
जीएम संजय कांडपाल क्या बोले
वीडियो में देखें –

नैनीताल। पर्यटकों और व्यापारियों के लिए तल्लीताल बाजार में पंजाब नेशनल बैंक ने ई लॉबी का शुभारंभ बैंक के जनरल मैनेजर संजय कांडपाल व मंडल प्रमुख प्रताप सिंह रावत के साथ नैनीताल के समाजसेवी और पूर्व पालिका सभासद संजय साह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उद्घाटन के दौरान जनरल मैनेजर संजय कांडपाल ने बताया कि नैनीताल वासियों और व्यापारियों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए ई लॉबी शुरू किया है । इसमें बैंक के बाहर बैंक की तरह सभी सुविधा मिलेंगी और जल्दी ही इस ई लॉबी में पैसे जमा करने वाली मशीन को भी स्थापित कर दिया जाएगा।


उन्होंने बताया बैंक शाखा के बाहर यह ई लॉबी का लोगों को फायदा मिलेगा और यह सिंगल विंडो सिस्टम के काॅन्सप्ट पर कार्यरत अपनी तरीके की अनूठी ई लॉबी है और यहां पर 24 घंटे एक कर्मचारी तैनात रहेगा । उन्होंने कहा पंजाब नेशनल बैंक देश का दूसरे नंबर का बैंक है और हम अपने उपभोक्ताओं को उनके व्यापार बढ़ाने के लिए लोन भी उपलब्ध कराएंगे और ऐसे लोन भी हमारे बैंक में दिए जा रहे हैं जिसमें कोई बैंक गारंटी नहीं ली जाती है।
बता दें बैंक के जनरल मैनेजर संजय कांडपाल नैनीताल निवासी हैं और उनके पिता डॉक्टर सीडी कांडपाल एरीज में वैज्ञानिक रहे हैं। इस मौके पर शाखा प्रबंधक तल्लीताल विशाल चंद्र, मल्लीताल के जितेंद्र कुमार, सुकृति चंद्र, पंकज खुल्बे, प्रकाश, हितेश कुमार, रोहित कैशले सहित अन्य बैंक कर्मी मौजूद थे।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। पर्यटकों और व्यापारियों के लिए तल्लीताल बाजार में पंजाब नेशनल बैंक ने ई लॉबी का शुभारंभ बैंक के जनरल मैनेजर संजय कांडपाल व मंडल प्रमुख प्रताप सिंह रावत के साथ नैनीताल के समाजसेवी…