

मल्लीताल पुलिस चौकी के पास लगा साइन बोर्ड लोगों को कर रहा है मिस गाइड, आगे और पीछे लिखे एरो कर रहे है लोगों को भ्रमित ।


नैनीताल। मल्लीताल स्थित रिक्शा स्टैंड के समीप पुलिस चौकी के बराबर में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ने पब्लिक साइन बोर्ड लगया है। पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को गाइड करने वाला ये साईन बोर्ड, लगने के बाद लोगों को मिस गाइड कर रहा है। ये बोर्ड कुछ इस तरह लगा दिया गया है की उच्च न्यायालय, नैनीझील, नयना देवी मंदिर व गुरुद्वारा, स्नो व्यू, रोपवे, केव गार्डन, तल्लीताल बस स्टैंड, मॉल रोड, ज़ू व हनुमानगढ़ की सही दिशा ही बदल गई है। ये एरो जगह की दिशाओं को भ्रमित कर रहा है। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की ओर से इस साइन बोर्ड को केवल लगा कर औपचारिकताएं पूरी कर दी गई है।



बता दें कि यह बोर्ड में दोनों साइडों से जगह और दिशाओं के एरो लगे हैं, लेकिन पीछे की साइड लिखा मार्गदर्शन पर्यटक और पब्लिक के काम नहीं आने वाला है क्योंकि उस स्थान में उसे कोई भी नहीं देख सकता है। पथभ्रमित करने वाला ये बोर्ड कई माह से पंत पार्क के नगर पालिका पार्क में रखा था और कुछ दिन पहले ही इसे वहां से उठाकर पुलिस चौकी के बराबर में लगाकर इतिश्री कर ली। लेकिन साइन बोर्ड किसी के काम नहीं आ रहा है और बल्कि लोग विभाग की खिल्ली उड़ाने में मशगूल दिखाई दे रहे हैं। लोगों ने अब संबंधित विभाग से इस पब्लिक बोर्ड को सही तरह से लगाकर सही दिशा दिखाने वाला बनाने की मांग की है।
Related


नैनीताल। मल्लीताल स्थित रिक्शा स्टैंड के समीप पुलिस चौकी के बराबर में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ने पब्लिक साइन बोर्ड लगया है। पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को गाइड करने वाला ये साईन बोर्ड, लगने के बाद…