15-20230907-234448-0000
15-20230910-001422-0000

रात में घुसा कमरे में गुलदार परिवार वाले दहशत में, वन विभाग ने किया निरीक्षण

1-20230910-220820-0000
20230907-222726-0000

नैनीताल । गुलदार जंगल से आकर तल्लीताल स्थित एक घर मे घुस गया। बेखौफ गुलदार घर के अंदर तीसरे कमरे तक पहुंचकर बैड के नीचे घुस गया और गुलदार की आवाज आने पर घर वालों ने हल्ला मचाया तो बैड के नीचे से निकल कर गुलदार भाग गया। गुलदार के बेखोब घर में अंदर घुसने से परिवार व क्षेत्र के लोगों में दहशत से हड़कंप मचा हुआ है। वन विभाग के कर्मचारी क्षेत्र के लोगों को अंधेरा होने के बाद बाहर निकलने से मना कर रहा है।

20230919-224520-0000
Your-paragraph-text-20230909-231154-0000

तल्लीताल स्थित डीएसबी कैंपस के समीप स्टाफ हाउस से लगे हुए फांसी गधेरा क्षेत्र के एक घर में शनिवार रात 8.30 बजे गुलदार घुस गया। घरवालों ने बताया कि गुलदार उनके कुत्ते के पीछे सीधे घर के कमरे तक आ गया और कमरे में घुस गया। संयोग से उस समय इन कमरों में कोई नहीं था और कुत्ता भी भागकर दूसरे कमरे में घुस गया इसलिए वो भी बच गया। दरअसल रात लगभग 8:30बजे एक गुलदार कुत्ते का पीछा करते हुए अयार पाटा के जंगल से रिहायशी क्षेत्र में घुस आया। कुत्ता सीधे अपनी मालकिन सीमा पाल के घर मे घुस गया। कुत्ते का शिकार करते हुए गुलदार भी घर के भीतर आ धमका। गुलदार कुत्ते का पीछा करते हुए तीसरे कमरों के अंदर तक चला गया, लेकिन भाग्यशाली कुत्ता दूसरे कमरे में घुसकर बच गया। ऊपरी मंजिल में मौजूद घरवालों को जैसे ही इसकी भनक पड़ी तो वो हल्ला मचाने लगे। तीसरे कमरे में बैड के नीचे छुपा गुलदार निकलकर भाग गया। घरवाले अब तक दहशत में हैं। रविवार को दोपहर बाद वन विभाग की टीम व सभासद मनोज साह जगाती के साथ क्षेत्र का निरीक्षण कर परिवार वालों व क्षेत्र के लोगों से गुलदार के बारे में जानकारी हासिल की इस दौरान परिवार वालों ने वन विभाग से पिंजरे के साथ सी.सी.टी.वी.लगाने की मांग की है। वन  विभाग भी क्षेत्रवासियों को सुरक्षित रहने की सलाह दे रहा है।

Image is not loaded

नैनीताल । गुलदार जंगल से आकर तल्लीताल स्थित एक घर मे घुस गया। बेखौफ गुलदार घर के अंदर तीसरे कमरे तक पहुंचकर बैड के नीचे घुस गया और गुलदार की आवाज आने पर घर वालों ने हल्ला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page