सचिन 2 सालों से उठा रहे हैं नारायण नगर की जन समस्याओं को,
एक माह में समस्या हल नहीं हुई तो होगा आंदोलन

शेयर करें -


नैनीताल। नारायण नगर क्षेत्र के समाजसेवी एवं कांग्रेस पार्टी के एससी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सचिन कुमार आर्य ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को नायक नगर क्षेत्र में बंद हाई टेंशन लाइन को चालू कराने के लिए ज्ञापन सौंपा।
सचिन ने बताया कि इस संबंध में वह लगातार 2 वर्षों से विभाग को पत्र के माध्यम से अवगत कराते आ रहे हैं लेकिन विभाग द्वारा अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में हाई टेंशन लाइन का ट्रांसफर सिर्फ शोपीस बनकर रह गया है। सचिन ने कहा कि क्षेत्र को सौड़ क्षेत्र के लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर दूर से लाइन को जोड़ रखा है। इतनी दूर से लाइन जोड़ने पर बर्फबारी बारिश और तेज हवाओं के चलते लाइन को बंद कर दिया जाता है। जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सचिन ने बताया कि ज्ञापन के दौरान अधिशासी अभियंता ने आश्वासन दिया है कि एक माह के अंतराल मैं उचित कार्रवाई कर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
सचिन ने ज्ञापन के माध्यम से विभाग को चेताया है कि यदि एक माह में हाईटेंशन लाइन चालू नहीं की जाती है तो विभाग के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा।

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल। नारायण नगर क्षेत्र के समाजसेवी एवं कांग्रेस पार्टी के एससी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सचिन कुमार आर्य ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को नायक नगर क्षेत्र में बंद हाई टेंशन लाइन को चालू…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page