सावधान- साइबर ठग अब पेंशनरों को फोन करके डाटा मांगने का नया फॉर्मूला अपना रहे हैं,
मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा ने पेंशनरों से सावधान रहने को कहा है

नैनीताल। नैनीताल जिले में पेंशनरों को धोखा देकर उनके मोबाईल नंबर पर कॉल की जा रही है और अपने को कोषागार कर्मी बताकर जीवित प्रमाण पत्र के संबध में पेंशनरों का डाटा मांगने का फ्रॉड किया जा रहा है। इस मामले में पेंशनरों को बचाने के लिए मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा ने ठगों से सावधान रहने को कहा है।
नैनीताल जिले में पिछले कुछ समय से साइबर ठग पेंशनरों के फोन पर कॉल करके स्वयं को कोषागार कर्मी बताकर जीवित प्रमाण पत्र के संबध में पेंशनरों का डाटा मांगा जा रहा है। मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा ने जिले के सभी पेंशनरों को साईबर ठगों से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने, जिले में पेंशन लेने वाले सभी पेंशनरों को सूचित किया जाता है कि कोषागार और उपकोषागारों की तरफ से जीवित प्रमाण पत्र के संबध में किसी भी पेंशनर को कॉल कर कोई भी विवरण नही मांगा जा रहा है। अगर किसी भी पेंशनर के पास इस तरह की कॉल आती है तो किसी से भी अपना डाटा या सूचना साझा न करें। इसकी जानकारी तत्काल अपने नजदीकी कोषागार या साइबर थाने को दें, ताकि साईबर ठगी से बचा जा सके।

Related

नैनीताल। नैनीताल जिले में पेंशनरों को धोखा देकर उनके मोबाईल नंबर पर कॉल की जा रही है और अपने को कोषागार कर्मी बताकर जीवित प्रमाण पत्र के संबध में पेंशनरों का डाटा मांगने का फ्रॉड किया जा…