

मां जगदंबा व मां सरस्वती की मूर्ति की स्थापना के लिए की गई पूजा


नैनीताल।श्री राम सेवक सभा में बृहस्पतिवार को मां जगदम्बा एवम ज्ञान देने वाली माता सरस्वती की मूर्तियों की स्थापना का पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठान हुए। अनुष्ठान में पंडित भगवती प्रसाद जोशी तथा पंडित घनश्याम जोशी जी द्वारा पूजन कराया गया ।धार्मिक पूजा में आई ए एस सुधांशु पंत व छवि पंत ,अपर मुख्य वनसंरक्षक डॉं कपिल जोशी व संगीता जोशी , महेश पंत व अमिता पंत यजमान के रूप में शामिल रहे ।आज हुई पूजन में गणेश पूजा ,पंचांगी कर्म, मूर्तियों का आनदिवास पुस्पाधिवास ,फलादीवास ,वस्त्रादिवास पूर्ण हुआ । कल हवन के साथ मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं प्रसाद वितरण एवं भजन होंगे । इस मौके पर अध्यक्ष मनोज साह ,जगदीश बावड़ी ,बिमल चौधरी ,विमल साह ,भुवन बिष्ट ,अतुल साह हीरा सिंह गोधन सिंह ,सानू साह ,गिरीश भट्ट ,प्रो ललित तिवारी, आदि पूजन में शामिल रहे।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल।श्री राम सेवक सभा में बृहस्पतिवार को मां जगदम्बा एवम ज्ञान देने वाली माता सरस्वती की मूर्तियों की स्थापना का पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठान हुए। अनुष्ठान में पंडित भगवती प्रसाद जोशी तथा पंडित घनश्याम…