समाजसेवी एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति के जन्मदिन पर व्यापारी नेताओं ने काटा केक, बोले हैप्पी बर्थडे
जश्न का देखें वीडियो

नैनीताल। तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं पूर्व कांग्रेस मंडल अध्यक्ष व समाजसेवी मारुति नंदन साह का जन्मदिन तल्लीताल के व्यापारी नेताओं ने और व्यापारियों ने केक काटकर मनाया। बता दें कि तल्लीताल के क्रांति चौक पर क्रिसमस की पूर्व संध्या से तल्लीताल व्यापार मंडल द्वारा आयोजित हो रहा गीत और संगीत के कार्यक्रम की धूम मची हुई है। शाम के वक्त से संगीत सुनने वालों की और गाने वालों की काफी भीड़ हो रही है व्यापार मंडल की इस पहल को सभी व्यापारियों और अन्य लोगों ने सराहनीय पहल बताई।
बृहस्पतिवार की देर शाम को समाजसेवी मारुतिनंदन साह ने व्यापारी नेताओं एवं व्यापारियों के अलावा अन्य लोगों के साथ मिलकर क्रांति चौक पर केक काटा गया। जन्मदिन के मौके पर केक कटते ही क्रांति चौक पर एकत्रित हुए सभी लोगों ने हैप्पी बर्थडे बोलकर मारुति नंदन साह को बधाई दी और उनके दीर्घायु और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान केक पेस्ट्री और पेटीज लोगों को वितरित की गई। मौके पर तल्लीताल व्यापार मंडल के महासचिव अमनदीप सिंह सनी, नासिर अली, ममता जोशी,हरीश कुमार, जयंत उर्फ शैलू उप्रेती, मयंक साह, पप्पू कर्नाटक आदि तमाम अन्य व्यापारी लोग मौजूद थे।
Related

नैनीताल। तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं पूर्व कांग्रेस मंडल अध्यक्ष व समाजसेवी मारुति नंदन साह का जन्मदिन तल्लीताल के व्यापारी नेताओं ने और व्यापारियों ने केक काटकर मनाया। बता दें कि तल्लीताल के क्रांति चौक पर…