

नैनीताल में पर्यटकों की चलती कार धू धू कर जली, बाल बाल बचे दंपति।
जलती कार का देखे वीडियो

नैनीताल। रामपुर से नैनीताल घूमने के लिए आ रहे पर्यटकों की चलती कार में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। हादसे में कार सवार पति पत्नी बाल बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार देर शाम को रामपुर निवासी मुस्तफा अपनी पत्नी के साथ नैनीताल आ रहे थे। वह अपनी कार से बजून के पास पहुंचे थे कि अचानक कार में धुंआ आने लगा। और देखते ही देखते आग लग गई। पेट्रोल वाहन होने के कारण पति पत्नी किसी तरह कार सड़क के किनारे लगाकर कार से बाहर उतर गए। वहीं सूचना के बाद तुरंत दमकल की टीम ने मौके पर जाकर आग बुझाई। लेकिन तब तक कार बुरी तरह जल चुकी थी। एफएसएसओ चन्दन लाल ने बताया कि कार सवारों को कोई नुकशान नहीं हुआ है। हांलाकि कार जल चुकी है। इस दौरान दमकल टीम से मक्खन सिंह, अमरदीप सिंह,
कुलदीप कुमार, यादव लाल व शैलेन्द्र सिंह मौजूद थे।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। रामपुर से नैनीताल घूमने के लिए आ रहे पर्यटकों की चलती कार में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। हादसे में कार सवार पति पत्नी बाल बाल बच गए।जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार…