

घर में घुसकर दबिश देने के बहाने गोली चलाई और एक की मौत

नैनीताल। काशीपुर स्थित कुंडा के एक घर में घुसकर डेढ दर्जन से अधिक लोगों ने अपने को यू.पी.पुलिस का बताते हुए दबिश दी और फायर झोंक दी। गोली लगने से जसपुर भाजपा के ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी की मौत हो गई। परिजनों और मौजूद भीड़ ने चार लोगों को पकड़कर कुंडा थाने के हवाले कर दिया, लेकिन आरोप है कि उन्हें भगा दिया गया।
उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर स्थित कुंडा में जसपुर भाजपा के ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज भुल्लर का घर है। बताया जा रहा है कि गुरताज के घर में डेढ दर्जन से अधिक लोग सिविल ड्रेस में आए और उन्होंने अपने आप को उत्तर प्रदेश पुलिस का बताते हुए दबिश देने की बात कही। शराब के नशे में बिना स्थानीय पुलिस के असिस्टेंस के पहुंचे सादी वर्दी वालों से गुरताज के परिवार वालों की नोक झोंक हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षो के बीच फायरिंग हो गई। कथित पुलिसवालों की फायरिंग में एक गोली गुरताज की पत्नी के भी लग गई। गुरताज की पत्नी की गोली लगने से इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और उन्होंने काशीपुर देहरादून राजकीय राजमार्ग को जाम कर दिया। भीड़ ने कथित पुलिस वालों में से चार लोगों को धर दबोचा और कुंडा थेन ले गए। आरोपी है कि उत्तराखंड पुलिस ने यू.पी.पुलिस के उन चार लोगों को छोड़ दिया है। इस सनसनीखेज घटना के बाद से ही मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स मौजूद।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। काशीपुर स्थित कुंडा के एक घर में घुसकर डेढ दर्जन से अधिक लोगों ने अपने को यू.पी.पुलिस का बताते हुए दबिश दी और फायर झोंक दी। गोली लगने से जसपुर भाजपा के ज्येष्ठ…