

नवनिर्वाचित अध्यक्ष शुभम बिष्ट और सचिव राहुल नेगी ने छात्र-छात्राओं का हृदय की गहराइयों से आभार जताया



नैनीताल। डीएसबी कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में काले झंडे के बैनर तले अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी शुभम बिष्ट और पीले झंडे के बैनर तले सचिव पद के निर्दलीय प्रत्याशी राहुल नेगी ने सभी छात्र छात्राओं और मित्रों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया है। नवनिर्वाचित सचिव राहुल नेगी ने कहा कि मेरे समर्थन में छात्र छात्राओं ने रात दिन एक कर के मुझे चुनाव में जिताया है और मेरे को सभी मतदाताओं ने महत्वपूर्ण अपना मत देखकर जो मुझे आशीर्वाद दिया है मैं सभी छात्र छात्राओं का तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं। राहुल नेगी ने कहा कि कालेज परिसर में किसी भी छात्र छात्राओं को कोई भी पढ़ाई से संबंधित दिक्कतें होंगी में उसे कॉलेज प्रशासन के साथ मिलकर छात्र-छात्राओं की दिक्कतों को पूरा करूंगा।
उधर अध्यक्ष पद पर नवनिर्वाचित हुए शुभम बिष्ट ने कहा कि अपने सभी समर्थकों और छात्र-छात्राओं का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताते हुए मुझे भारी मतों से जीत करवाई है, साथ ही छात्र मित्रों को छात्रों को विश्वास दिलाता हूं कि मैं अपने कार्यकाल में छात्र हितों के लिए हर संभव प्रयासरत रहूंगा। एक बार फिर से सभी छात्र छात्राओं को दिल की गहराई से आभार प्रकट करता हूं।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। डीएसबी कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में काले झंडे के बैनर तले अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी शुभम बिष्ट और पीले झंडे के बैनर तले सचिव पद के निर्दलीय प्रत्याशी राहुल नेगी ने…