नैनीताल में सीएम धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के वर्चुअल कार्यक्रम में लिया हिस्सा

शेयर करें -

नैनीताल।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में प्राकृतिक कृषि एवं डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन से सम्बंधित कार्यक्रम में वर्चुअल हिस्सा लिया। नैनीताल क्लब स्थित सी.एम.आवास से वर्चुअल मोड़ में भाग लेने वाली बैठक में अलग अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों और कृषिमंत्रियों ने हिस्सा लिया। नैनीताल क्लब में मुख्यमंत्री आवास से आज दोपहर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सीधी वार्ता वर्चुअल मोड़ के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक कृषि से जुड़ी संभावनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज जैविक मंथन किया जा रहा है। इस मंथन से एक ऐसा अमृत प्राप्त होगा जो जैविक कृषि के क्षेत्र में संभावनाओं के नए द्वार खोलने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक दृष्टि से परम्परागत कृषि के लिए एक उपयुक्त राज्य है। उत्तराखण्ड जैव विविधताओं वाला प्रदेश है। जैव विविधता के कारण उत्तराखण्ड में जड़ी-बूटी और सुगन्धित पौध आदि के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं जिसपर राज्य सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है व अधिक कार्य करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे किसान पर्वतीय अंचल में प्रचलित परम्परागत कृषि में आधुनिक तकनीकी ज्ञान का समावेश कर भूमि की उत्पादकता और फसलों के उत्पादन में वृद्धि ला रहे हैं। किसानों के इन प्रयासों को सरकार के स्तर से थोड़ा और बल दिए जाने पर किसानों की आय और उनके जीवन स्तर में अभूतपूर्व परिवर्तन लाया जा सकता है। “स मौके पर नैनीताल विधायक सरिता आर्य, भीमताल विधायक राम सिंह कैडा, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, सचिव डॉ.बी.वी.आर.सी.पुरुषोत्तम, डी.आई.जी.कुमाऊं नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एस.एस.पी.पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी डॉ.संदीप तिवारी व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में प्राकृतिक कृषि एवं डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन से सम्बंधित कार्यक्रम में वर्चुअल हिस्सा लिया। नैनीताल क्लब स्थित सी.एम.आवास से वर्चुअल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page