कन्नू फिल्म की शूटिंग के कई दृश्य नैनीताल में फिल्माए गए

शेयर करें -


नैनीताल। हिंदी फिल्म कन्नू नैनीताल निवासी संजय सनवाल द्वारा लिखी और निर्देशित की गई है। नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग हुई है।
कन्नू फिल्म बाल श्रमिक पर आधारित है
फिल्म कन्नू कि कहानी एक ऐसे बालक की है जो जंगल में एक पिकनिक स्पॉट में एक ढावे में नौकरी कर अपना व अपनी बीमार दादी का पेट पाल रहा है जो मृत्यु शैया में है। किंतु पहले प्राकृतिक आपदा में अपने मां बाप को खो चुका है और अब अपनी बीमार दादी को नहीं खोना चाहता। जिसके लिए वो पूरी जीजान से मेहनत कर रहा है, ताकि वो अपनी दादी का बड़े शहर में जाकर इलाज करा सके और अपनी बीमार दादी का इलाज कर सके और उसकी जान बचा सके। एक दिन एक रईस बाप अपने बच्चों के साथ उस चोटी में घूमने जाता है, कन्नू की दयनीय स्थिति को देख उसका कलेजा भर आता है और वह कन्नू को पढ़ाने व उसकी दादी का इलाज का बीड़ा उठाता है। फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर विजय किरोला, लाईन प्रोड्यूसर गौरव सी०एस बब्बी, प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव देवाल चमोली , राजेंद्र बिष्ट व अन्य लोकल कलाकारों का योगदान रहा। टेक्नीशियन में दिल्ली और मुंबई से है जिसमें DOP कुलदीप रावत, ड्रोन कैमरा राजेंद्र बिष्ट, स्टील फोटोग्राफर हल्दवानी के समय राज शाह, म्यूजिक विदित तंवर इसके अलावा इस फिल्म को प्रोड्यूस चंडीगढ़ की हेमा शर्मा ने किया है और यह फिल्म उन्होंने अपनी बहन को समर्पित की है जिसे उन्होंने कॉविड़ के दौरान खो दिया था।
फिल्म की शूटिंग नैनीताल के कई क्षेत्रों में फिल्माई गई है, जिसमें सेंट जोसेफ कॉलेज भी है। सनवाल ने सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रिंसिपल का आभार जताया।
बता दें कि सनवाल
पिछले 20 वर्षों से मुंबई में फिल्म लेखन, फिल्म डायरेक्शन व प्रोडक्शन का कार्य कर रहे हैं। सनवाल 30 से भी ज्यादा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं। जिसके लिए महाराष्ट्र के गवर्नर व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया है।

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल। हिंदी फिल्म कन्नू नैनीताल निवासी संजय सनवाल द्वारा लिखी और निर्देशित की गई है। नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग हुई है।कन्नू फिल्म बाल श्रमिक पर आधारित हैफिल्म कन्नू कि कहानी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page