

गिल्लो ऑन दि गो नाम की संस्था द्वारा आयोजित नाट्य कार्यशाला का समापन


नैनीताल। ऑलसेंट्स कॉलेज में दो दिवसीय नाट्य कार्यशाला का मंगलवार को समापन हो गया है।
ऑल सेंट्स कॉलेज में दो दिवसीय नाट्य कार्यशाला गिल्लो ऑन दि गो नाम की संस्था द्वारा आयोजित हुई जिसका मंगलवार को समापन किया गया।कार्यशाला में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। नाट्य कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागियों को नाटक के तत्व जैसे मंच सज्जा, अभिनय कौशल, वेशभूषा के बारे में बारीकियों बताया गया। प्रतिभागियों को कई ऐसे तार्किक खेल भी खिलाएं गए, जिससे प्रतिभागी मुखर हों और उनके कौशल का विकास हो। कार्यशाला के माध्यम से छात्राओं को अभिनय शैली और रंगमंच कला की बारीकियों को सीखने तथा कुछ स्वाभाविक दृश्यों के जरिए नाट्य अभ्यास के साथ ही नए प्रयोग करने का मौका भी दिया गया। प्रतिभागियों को बॉडी लैंग्वेज, बॉडी मूवमेंट, डांस,म्यूजिक एवं संवादों के साथ अभिनय का संक्षिप्त प्रशिक्षण भी दिया गया।
दो दिन तक चली इस कार्यशाला का संचालन गिल्लो ऑन दी गो संस्था की ओर से मुंबई से आये बरखा फतनानी, शैली सथ्यु, वैशाली बिष्ट व पूजा सरूप ने किया।
इस कार्यशाला मे विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी नाट्य के माध्यम से शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को रोचक बनाने के गुर सीखे।
ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्या किरन जरमाया ने सभी संचालकों का आभार व्यक्त किया । कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ उनके सर्वागींर्ण विकास के लिए इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन विद्यालय द्वारा समय-समय पर किया जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अभिनय की बारीकियों के साथ ही जीवन के उन मूल्यों से जुड़ी बातें सिखाना भी है जिनका लाभ वह यहां से बाहर निकल कर अपने जीवन में भी कर सकें।



Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। ऑलसेंट्स कॉलेज में दो दिवसीय नाट्य कार्यशाला का मंगलवार को समापन हो गया है।ऑल सेंट्स कॉलेज में दो दिवसीय नाट्य कार्यशाला गिल्लो ऑन दि गो नाम की संस्था द्वारा आयोजित हुई जिसका मंगलवार…