

ठंड में जरूरतमंदों को कंबल व गर्म कपड़े किए वितरित
आर्ट ऑफ लिविंग ने किया गेठिया में कार्यक्रम

नैनीताल । आर्ट ऑफ लिविंग नैनीताल के हैप्पीनेस वूमेन कलेटीव समूह द्वारा अपने वार्षिक कलैंडर वर्ष के अंतिम पर आखिरी नही,कार्यक्रम के रूप में नैनीताल के समीप ग्राम गेठिया में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े एवम् कंबल का वितरण किया गया।
वहां के
कार्यक्रम के दौरान गेठिया के
सभापति अमित का सहयोग रहा । कार्यक्रम को सफल बनाने में समूह की रेशमा टंडन ,सुनीता वर्मा,कविता गंगोला,सिम्मी अरोरा,सोनी अरोरा ,प्रेमलता गोसाईं,ज्योति सिंह,मंजू नेगी ,संगीता साह,पूजा शाही,किरण टंडन,कामना कंबोज, पूजा मल्होत्रा, मंजू बिष्ट,निम्मी कीर,कविता जोशी, शिखा साह, बीना शर्मा, उमा कांडपाल, श्वेता अरोड़ा,मधु बिष्ट, रमा ,सोमा साह,संध्या तिवारी संगीता टंडन एवम विमला कफलतीया आदि सभी सदस्यों का योगदान रहा।
हैप्पिनेस वूमेंस कलेक्टिव ताल चैनल से ईशा साह का एवं ममता जोशी का प्रोत्साहन के लिए विशेष आभार प्रकट करते है।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल । आर्ट ऑफ लिविंग नैनीताल के हैप्पीनेस वूमेन कलेटीव समूह द्वारा अपने वार्षिक कलैंडर वर्ष के अंतिम पर आखिरी नही,कार्यक्रम के रूप में नैनीताल के समीप ग्राम गेठिया में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े…