

गुड्डू ठठोला के भाई नारायण सिंह ठठोला का हुआ निधन
रविवार को पाइंस घाट में किया जाएगा अंतिम संस्कार
पत्रकारों ने जताया दुख

नैनीताल। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार भुवन सिंह ठठोला उर्फ गुड्डू ठठोला के बड़े भाई जल संस्थान कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए नारायण सिंह ठठोला (61)का बीमारी के चलते उनका निधन हो गया है।
नारायण सिंह ठठोला
का हल्द्वानी के सेंट्रल हॉस्पिटल में चार दिन से इलाज चल रहा था। नारायण सिंह ने शनिवार को हल्द्वानी के सेंट्रल हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे पत्नी आशा ठठोला, पुत्र मनीष ठठोला व अभिषेक ठठोला, पुत्री प्रतिज्ञा ठठोला( पूजा ),भाई जगदीश ठठोला, दीपक ठठोला व भुवन सिंह उर्फ गुड्डू ठठोला को रोता बिलखता छोड़ गए हैं।
गुड्डू ठठोला ने बताया कि सुबह 10:00 बजे
कमेटी लाईन मल्लीताल नैनीताल से उनकी शव यात्रा निकलेगी और अंतिम संस्कार पाइस में किया जाएगा ।
गुड्डू ठठोला के भाई नारायण सिंह ठठोला के निधन पर समस्त पत्रकारों ने दुख प्रकट किया है उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार भुवन सिंह ठठोला उर्फ गुड्डू ठठोला के बड़े भाई जल संस्थान कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए नारायण सिंह ठठोला (61)का बीमारी के चलते उनका निधन हो गया है।नारायण सिंह ठठोलाका…