

पहले मैच में पत्रकार इलेवन ने डीएसए की टीम को हराया, दूसरे मैच में नैनीताल जू ने एरीज को किया पराजित

नैनीताल। डीएसए मैदान में पृथ्वीराज स्मृति ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में पत्रकार इलेवन और जू की टीमों ने अपने-अपने मैच जीते।
प्रतियोगिता का पहला मैच में पत्रकार इलेवन व डीएसए के खिलाड़ियों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर डीएसए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। डीएसए की ओर से निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 115 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमें सौरभ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 48 और पवन ने 24 रनों का योगदान दिया।
पत्रकार इलेवन की ओर से गेंदबाजों ने डीएसए के खिलाड़ियों को शुरू से ही मुश्किल में डाल दिया। गेंदबाजों में वीरेंद्र बिष्ट ने 4 ओवर में 12 रन देकर दो विकेट लिए। नरेश तथा बबलू ने 3-3 विकेट झटके। पत्रकार इलेवन में बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर से पहले 15 ओवर 3 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमें दीवान बिष्ट ने 37 रन व शीतल तिवारी ने 27 रनों का योगदान दिया। जबकि वीरेंद्र बिष्ट 30 रन बनाकर नाबाद रहे। डीएसए की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुमित ने दो और गौरव ने 1 विकेट चटकाए।
दूसरे मैच में जू और एरीज के बीच खेला गया। जिसमें नैनीताल जू की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों 10 विकेट खोकर 182 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमें अक्षय ने 48 रन व आनंद ने 39 रनों का योगदान दिया। एरीज की ओर से गेंदबाजी करते हुए श्याम ने चार व जगदीश ने दो विकेट लिए। जवाब में एरीज की टीम 18 ओवर 3 गेदों में 124 रन बनाकर सिमट गई। जिसमें सूरज ने 36 व करन ने 21 रन बनाए। नैनीताल जू की ओर से गेंदबाजी करते हुए विनोद और हरीश ने दो-दो विकेट चटकाए। रेफरी धीरज पांडे, मनु, मोहित बिष्ट व मोहम्मद बिलाल थे। स्कोरर दीपक गंगोला और गिरीश सिंह रहे।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। डीएसए मैदान में पृथ्वीराज स्मृति ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में पत्रकार इलेवन और जू की टीमों ने अपने-अपने मैच जीते।प्रतियोगिता का पहला मैच में पत्रकार इलेवन व डीएसए के खिलाड़ियों के बीच खेला गया।…