बलियानाला ट्रीटमेंट और पाषाण देवी के समीप भूस्खलन के ट्रीटमेंट के लिए शासन से धनराशि हुई स्वीकृत,
भाजपा नगर मंडल ने विधायक सरिता आर्या का किया स्वागत

शेयर करें -

नैनीताल । भाजपा नगर मंडल ने विधायक सरिता आर्या का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि नैनीताल की अति संवेदनशील पहाड़ी बलियानाले के ट्रीटमेंट के लिये 208 करोड़ व ठंडी सड़क में पाषाण देवी मंदिर के समीप हुए भूस्खलन के ट्रीटमेंट के लिये शासन ने 12 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा
की बलियानाला ट्रीटमेंट व पाषाण देवी के पास हुए भूस्खलन के लिए विधायक सरिता आर्या ने सीएम पुष्कर धामी से बार-बार आग्रह किया था। आखिर में सीएम ने विधायक के आग्रह को स्वीकार करते हुए धनराशि स्वीकृत की है। सभी कार्यकर्ताओं ने विधायक सरिता आर्य व सीएम धामी का आभार जताया। इस दौरान भाजपा नगर मंडल ने शनिवार को विधायक सरिता आर्य का स्वागत किया ।
साथ ही मिष्ठान वितरित कर खुशी का इजहार किया गया ।
नैनीताल क्लब में आयोजित एक समारोह में नैनीताल मंडल अध्यक्ष आनन्द बिष्ट ने कहा कि पिछले माह जब मुख्यमंत्री नैनीताल आये थे तब विधायक सरिता आर्य ने बलियानाले व पाषाण देवी मंदिर के समीप हुए भूस्खलन को मुख्यमंत्री को दिखाया था । जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन मद से उक्त धनराशि मंजूर कराई । जिसके लिये उन्होंने विधायक सरिता आर्य व मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के प्रति आभार जताया । इस मौके पर भाजपा नगर मंडल के पदाधिकारियों, कृष्णापुर के सभासद कैलाश रौतेला व डी एस बी परिसर छात्र संघ अध्यक्ष विशाल वर्मा ने विधायक सरिता आर्य को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।
इस मौके पर विधायक सरिता आर्य ने बताया कि बलियानाले का ट्रीटमेंट उत्तरकाशी के वरुणावर्त पर्वत की तर्ज पर होगा और यह कार्य जनवरी शुरू में आरम्भ होने की संभावना है और यह ट्रीटमेंट 2 साल के भीतर पूरा होना है । उन्होंने बलियानाला ट्रीटमेंट के लिये एकमुश्त यह धनराशि स्वीकृत करने के लिये मुख्यमंत्री का आभार जताया । उन्होंने बताया कि नैनीताल के आसपास दो टनल पार्किंग की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की है । जिससे पार्किंग की समस्या काफी हद कम हो जाएगी ।
इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट, अरविंद पडियार,मनोज जोशी,दीपनारायण बिष्ट,विमला अधिकारी,विक्की राठौर,हरीश राणा,विश्वकेतु वैद्य,राजीव साह,दीपिका बिनवाल, भानु पंत, प्रगति जैन,आशु उपाध्याय, विशाल वर्मा, सन्तोष कुमार, शालिनी साह,नवीन जोशी कन्नू, कैलाश रौतेला,गजाला कमाल,के एल आर्य,मोहित कुमार, आयुष भंडारी,नीमा बिष्ट सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल । भाजपा नगर मंडल ने विधायक सरिता आर्या का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि नैनीताल की अति संवेदनशील पहाड़ी बलियानाले के ट्रीटमेंट के लिये 208 करोड़ व…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page