स्वर्गीय गोविंद सिंह बिष्ट मेमोरियल ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता के कई मैच खेले गए, प्रतियोगिता में 40 से अधिक खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

शेयर करें -


नैनीताल। शहर में प्रथम नैनीताल ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लीग मैच खेलकर खिलाड़ियों ने अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है। कल मैच में सुपर लीग यानी नॉक आउट मुकाबले खेले जाएंगे। जिसके बाद रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला होगा।
न्यू क्लब के सहयोग से खेली जा रही स्वर्गीय गोविंद सिंह बिष्ट मैमोरियल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शहर भर के 40 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है जिसमें सिंगल मुकाबलों में ललित बेलवाल,विक्रम बिष्ट, मेहराज बिष्ट, मनीष और अमर जगाती में अपने मुकाबले जीतकर नॉक आउट में प्रवेश किया है जबकि डबल के मुकाबले कल खेले जाएंगे इसके साथ ही कल ही सभी मुकाबलों के नॉक आउट के खेल होगा जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर अपने पिता की याद में प्रतियोगिता आयोजित कर रहे राजीव बिष्ट ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ये प्रयास किया जा रहा है और आज जिस कदर युवा नशे की ओर जा रही हैं उसको दूर करने का प्रयास है। वहीं राजीव ने कहा कि खेल भी एक नशा है और बच्चों को इस खेल के नशे की आदत डालें ताकि बच्चे फील्ड में आ सकें और नशे से दूर रहें। शैलेश ने कहा कि उनके दौर में घंटो वो अभ्यास करते थे आज युवा मोबाइल में है हमारा मकसद नैनीताल का बिता दौर वापस लाने के साथ टेबल टेनिस को यहां बढ़ावा देने की है। इस दौरान युवा खिलाड़ी मेहराज बिष्ट ने कहा कि ऐसे प्रयास होते रहने चाहिए इससे ना सिर्फ अभ्यास होता है बल्कि शरीर को फिट रखने में भी ये बड़ा कदम है उन्हौने राज्य स्तरीय टेबल टेनिस में भाग लिया है उनका लक्ष्य इंडिया के लिए खेलना है ताकि वो मैडल राज्य और देश के लिए लेकर आ सकें।
इस दौरान मैच रैफरी और उद्घोषक ललित बेलवाल व शैलेश साह रहे तो स्कोरर की भूमिका स्वस्तिराज सिंह बिष्ट ने निभाई, इस दौरान कमलेश तिवाड़ी, के बी मेलकानी, अमर जगाती,प्रदीप उपाध्याय,मनीष साह, विक्रम बिष्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहे

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल। शहर में प्रथम नैनीताल ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लीग मैच खेलकर खिलाड़ियों ने अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है। कल मैच में सुपर लीग यानी नॉक आउट मुकाबले खेले जाएंगे। जिसके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page