

कूटा के चुनाव के लिए नामांकन आज भरे गए,
कल परिणाम घोषित होंगे,
सभी पदों पर निर्विरोध बनना तय ,

नैनीताल। कुमाऊं यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (कूटा) के चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र दाखिल किए गए । चुनाव अधिकारी जगदीश पपनै ने बताया की सभी पदों पर एक -एक नामांकन हुआ है। चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए प्रो ललित तिवारी, उपाध्यक्ष महिला डॉ नीलू लोधियाल, उपाध्यक्ष डॉ दीपक कुमार ,महासचिव डॉ विजय कुमार ,संयुक्त सचिव पर डॉ संतोष कुमार ,डॉ दीपाक्षि जोशी कोषाध्यक्ष पद पर डॉ दीपिका गोस्वामी कार्य करिणी सदस्य पदों पर डॉ अनिल बिष्ट , डॉ पैनी जोशी , डॉ उमंग सैनी, डॉ दीपिका पंत ,डॉ सीमा चौहान ने नामांकन पत्र दाखिल किए।चुनाव अधिकारी जगदीश पपनै ने बताया की सभी पदों पर एक एक नामांकन हुआ है सभी नामांकन पत्र की जांच कर ली गई है तथा सभी पदो का निर्विरोध जीतना तय है । परिणाम कल घोषित होगा । इस अवसर पर डॉ हिमांशु लोहनी ,डॉ मनोज धूनी , आदि उपस्थित रहे।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। कुमाऊं यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (कूटा) के चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र दाखिल किए गए । चुनाव अधिकारी जगदीश पपनै ने बताया की सभी पदों पर एक -एक नामांकन हुआ है। चुनाव…