बलियानाला ट्रीटमेंट के लिए विधायक सरिता आर्या ने जताया सीएम धामी का आभार


नैनीताल । नैनीताल विधायक सरिता आर्या के अथक प्रयासों और बार-बार सीएम पुष्कर सिंह धामी से नैनीताल की रीढ बलियानाला ट्रीटमेंट के लिए चिंता जताती रही। आखिर में सीएम धामी ने प्रमुख सचिव को निर्देश करते हुए 208.12 करोड़ स्वीकृत किए हैं। प्रमुख सचिव ने बलियानाला ट्रीटमेंट कार्य की सहमति प्रदान की गई है। मुख्य सचिव ने योजना में कार्य को दो या तीन शिफ्ट में युद्ध स्तर पर करके पूर्ण होने के प्रस्तावित समय 4 साल को घटाकर 2 साल के जाने के निर्देश दिए हैं। टेंडर प्रक्रिया जल्द जारी किए जाएंगे। विधायक सरिता आर्या ने बलिया नाला ट्रीटमेंट के लिए 208.12 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है।
Related

नैनीताल । नैनीताल विधायक सरिता आर्या के अथक प्रयासों और बार-बार सीएम पुष्कर सिंह धामी से नैनीताल की रीढ बलियानाला ट्रीटमेंट के लिए चिंता जताती रही। आखिर में सीएम धामी ने प्रमुख सचिव को निर्देश करते हुए…