विधायक सरिता आर्या ने भवाली नगर को डीडीए से मुक्त कराने के लिए सीएम धामी से की वार्ता कर सौंपा ज्ञापन

नैनीताल। विधान सभा नैनीताल की विधायक सरिता आर्या ने
देहरादून में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर
नैनीताल विधान सभा की विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तार से वार्ता की। इस
दौरान उन्होंने समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी उन्हें सौंपा।
विधायक सरिता आर्या ने मुख्यमंत्री धामी से गुजारिश की है कि भवाली नगर
पालिका को डीडीए के दायरे से पूरी तरह से मुक्त रखा जाए क्यों कि डीडीए
के दायरे में आने की वजह से भवाली के लोगों को काफी परेशानी का सामना
करना पड़ रहा है। विधायक के मुताबिक सीएम ने इस मांग को गंभीरता से लेते
हुए शहरी विकास विभाग के सचिव को मामले में कार्रवाई कर प्रस्ताव
प्रस्तुत करने के निर्देश दे दिए हैं। इसके अलावा विधायक आर्या ने फ्री
होल्ड हेतु लंबित पत्रावलियों को शीघ्र निस्तारित किए जाने तथा नजूल निति
की समय सीमा बढ़ाने की मांग भी की। इस पर भी सीएम धामी ने गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
Related

नैनीताल। विधान सभा नैनीताल की विधायक सरिता आर्या नेदेहरादून में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करनैनीताल विधान सभा की विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तार से वार्ता की। इसदौरान उन्होंने समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी…