

नैनीताल के देवराज चौधरी का अंडर-19 में हुआ चयन, खिलाड़ियों में खुशी की लहर
रविवार को खेलेंगे क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच

नैनीताल। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से नैनीताल निवासी देवराज चौधरी का अंडर-19 के लिए चयन हुआ है। देवराज के पिता राष्ट्रीय साइकिलिंग फेडरेशन के उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड फेडरेशन के अध्यक्ष विमल चौधरी हैं।
देवराज चौधरी इंटर स्टेट अंडर-19 कूंच बिहार ट्राफी में प्रतिभाग करेंगे। यह टूर्नामेंट बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (बीसीसीआई) कराती है। देवराज चौधरी रविवार को टूर्नामेंट में अपना उम्दा प्रदर्शन कर नैनीताल व वी-विहान एकेडमी का नाम रोशन करेंगे।
बता दें कि देवराज चौधरी नैनीताल की वी- विहान क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी रह चुके हैं।
देवराज चौधरी के चयन पर सीनियर क्रिकेट खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है। इसमें रवि बिष्ट, सौरभ रावत, प्रदीप उप्रेती, जितेंद्र राणा, जुनेद अहमद के अलावा वी-विहान क्रिकेट क्लब के सदस्यों में खुशी की लहर है।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से नैनीताल निवासी देवराज चौधरी का अंडर-19 के लिए चयन हुआ है। देवराज के पिता राष्ट्रीय साइकिलिंग फेडरेशन के उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड फेडरेशन के अध्यक्ष विमल चौधरी…