

नैनीताल में मेट्रन शशिकला पांडे हुई सम्मानित,
आशा फाउंडेशन ने आयोजित किया सम्मान समारोह

नैनीताल। मल्लीताल में आशा फाउंडेशन ने मंगलवार को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हुई बीडी पांडे जिला अस्पताल में मेट्रन के पद पर कार्यरत शशिकला पांडे को शॉल ओढ़ाकर
सम्मानित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम समारोह में मुख्य अतिथि पर्यावरणविद् प्रो. अजय रावत ने आशा फाउंडेशन तथा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मेट्रन शशिकला पांडे की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
आशा फाउंडेशन संस्था की अध्यक्ष आशा शर्मा ने कहा कि संस्था की ओर से लगातार समाज हित में कार्य किए जा रहे हैं जिसमें स्तन कैंसर समेत ग्रामीण परिवेशों में महिलाओं को जागरूक करने का कार्य करती आ रही हैं। समारोह में सुषमा रावत, मुन्नी तिवारी, नीलू एल्हेंस, ईशा साह, डॉ. गीतिका गंगोला, रेशमा , वर्षांजलि आदि उपस्थित थे।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। मल्लीताल में आशा फाउंडेशन ने मंगलवार को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हुई बीडी पांडे जिला अस्पताल में मेट्रन के पद पर कार्यरत शशिकला पांडे को शॉल ओढ़ाकरसम्मानित किया गया।आयोजित कार्यक्रम समारोह में मुख्य…