

पूजा ने लगाई दिल्ली में कुमाऊंनी लोक चित्रकला की प्रमुख विधा ऐपण पर प्रदर्शनी


नैनीताल । देश की राजधानी दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरु
विवि में 24 से लेकर 26 नवम्बर तक आयोजित तीन दिवसीय स्त्री नेशनल
क्रान्फेंस एंड एक्सपो में नैनीताल जिले के दूरस्थ विकासखंड ओखलकांडा
ब्लाक के भीड़ापानी गांव निवासी तथा हाल निवासी भीमताल पूजा पडियार ने भी
कुमाऊंनी लोक चित्रकला की प्रमुख विधा ऐपण (अल्पना) पर प्रदर्शनी लगायी।
पूजा की ओर से लगायी गई प्रदर्शनी को दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों से
एक्सपो में आए अतिथियों व अन्य लोगों ने बेहद सराहा।
प्रदर्शनी से वापस लौटने के बाद पूजा ने बताया कि उनकी ओर से केतली पर
बने ऐपण, धुली अर्ग की चौकी,पैन पर ऐपण,ऐपण के पोस्टर समेत लक्ष्मी चौकी
समेत कई अन्य चौकियां बनायी गयी थी। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली के अलावा
अभी तक नैनीताल, भीमताल तथा अल्मोड़ा आदि स्थानों में प्रदर्शनी भी
प्रतिभाग कर चुकी हूं। पूजा की मानें तो प्रदर्शनी लगाने के पीछे उनका
मकसद कुमाऊंनी लोक चित्रकला की प्रमुख विधा ऐपण (अल्पना) का अधिक से
अधिक प्रचार प्रसार करना है। उन्होंंने कहा कि महिलाएं ऐपण बनाकर खुद ही
आत्मनिर्भर बन सकती हैं। वर्तमान में भी वह भीमताल के कई स्कूलों के
बच्चों को ऐपण के गुर सिखा रही हैं।पूजा ने अपनी इंटर तक की शिक्षा
केंद्रीय स्कूल भीमताल से हासिल की है। वर्तमान में वह कुमाऊं विवि के
डीएसबी परिसर में बैचुअर आफ फाइन आर्ट की पांचवीं सेमेस्टर की छात्रा
हैं।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल । देश की राजधानी दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरुविवि में 24 से लेकर 26 नवम्बर तक आयोजित तीन दिवसीय स्त्री नेशनलक्रान्फेंस एंड एक्सपो में नैनीताल जिले के दूरस्थ विकासखंड ओखलकांडाब्लाक के भीड़ापानी गांव…