

नैनीताल में शिल्पकार सभा के 10 लोगों को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित








नैनीताल। शिल्पकार सभा नैनीताल के तत्वावधान में राष्टीय संविधान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति जनजाति के आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा रहे। सर्वप्रथम भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर मूर्ति पर व शहीद मेजर राजेश अधिकारी की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया गया तथा संविधान की मूल उद्देशिका की शपथ ली गई। तत्पश्चात शिल्पकार सभा ने डॉ अंबेडकर भवन में संविधान पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष संजय कुमार संजू ने किया व मुख्य अतिथि पी सी गोरखा रहे। गोष्ठी में सभा के महामंत्री ने कहा कि आज का यह दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य नागरिको में संविधान के प्रति जागरूकता की भावना को बढ़ाना है। तथा संविधान के मौलिक अशिकारोव मौलिक कर्तव्यों प्रति जागरूक करना है मुख्य अतिथि पी सी गोरखा ने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा व अच्छा संविधान है बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि संविधान में सभी व्यवस्था की गई है अब यह संविधान चलाने लाने वालों पर निर्भर करेगा कि संविधान कैसा है। शिल्पकार समाज के 10 लोगों को आयोग के उपाध्यक्ष ने सम्मानित किया। सम्मानित होने वालो में गिरीश चंद्र, के एल आर्य, कैलाश चंद्र, दीवानी राम,दिवान चन्द, रमेश चंद्र, जगदीश चंद्र, धर्मेंद्र कुमार , एन आर आर्य,पी आर आर्य थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में सभा के संजय कुमार संजू, रमेश चंद्रा, राजेश लाल, राजेन्द्र प्रसाद, बच्ची चन्द्र, सुरेश कुमार का योगदान रहा।


Related


नैनीताल। शिल्पकार सभा नैनीताल के तत्वावधान में राष्टीय संविधान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति जनजाति के आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा रहे। सर्वप्रथम भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब…