

नैनीताल के होटल मनु महारानी में अभिनेत्री ऐश्वर्या ने की केक मिक्सिंग,
काजू ,बादाम, किसमिस और अन्य मेवों के साथ विदेशी मदिरा का हुआ मिश्रण
वीडियो में देखें कैसे हुआ केक मिक्सिंग सेलिब्रेशन का कार्यक्रम








नैनीताल। मनु महारानी होटल में केक मिक्सिंग सेरेमनी के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन की शुरुआत हो गई है। सोमवार को होटल मनु महारानी में भव्य तरीके से दर्जनों प्रकार के सूखे मेवों के साथ मसालों और अनेकों प्रकार की महंगी मदिरा में मिलाते हुए केक मिक्सिंग की शुरुआत मुख्य अतिथि हिंदी फिल्म डैडी में नजर आ चुकी दक्षिण भारतीय अभिनेत्री ऐश्वर्या राजेश के साथ होटल महाप्रबंधक नरेश गुप्ता और मुख्य सैफ महेंद्र अधिकारी के अलावा समस्त होटल कर्मचारियों और होटल में रुके सैलानियों के साथ मिलकर केक मिक्सिंग की। महेंद्र अधिकारी ने बताया गया कि इस मिश्रण को करीब 1 माह तक फर्मेंटेशन यानी कि किण्वन प्रक्रिया के तहत रखा जाएगा और उसके बाद इससे प्लम केक तैयार किए जाएंगे और उन्हें क्रिसमस के मौके पर होटल में आने वाले मेहमानों को परोसा जाएगा । केक मिक्सिंग के दौरान होटल के महाप्रबंधक नरेश गुप्ता, प्रबंधक प्रमोद बिष्ट,सैफ महेंद्र अधिकारी, फूड एंड बेवरेज मैनेजर राजेंद्र रावत, तुषार, जैनिल, साइमा, चंदशेखर पांडे नंदन बिष्ट ,अमित, विनोद जोशी आदि शामिल थे।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। मनु महारानी होटल में केक मिक्सिंग सेरेमनी के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन की शुरुआत हो गई है। सोमवार को होटल मनु महारानी में भव्य तरीके से दर्जनों प्रकार के सूखे मेवों के साथ मसालों…