सेल्फी लेते वक्त नाबालिक किशोर का पैर फिसला और जा गिरा खाई में, पुलिस और दमकल के जवानों तथा स्थानीय लोगों ने खाई से रेस्क्यू कर निकाला

शेयर करें -
WhatsApp Image 2022-10-23 at 9.49.36 AM
WhatsApp Image 2022-10-23 at 12.15.06 AM
WhatsApp Image 2022-10-22 at 10.59.44 PM


नैनीताल। एक नाबालिक किशोर घर से बिना बताए मल्लीताल के बारापत्थर में सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर गया। खाई में गिरे किशोर को पुलिस और दमकल विभाग के साथ मिलकर स्थानीय लोगों ने खाई से निकालकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया।
कालाढूंगी मार्ग में बारह पत्थर के समीप लवर्स पॉइंट में शाम के समय किसी के चिल्लाने की आवाजों के बाद वहां आसपास के लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी जिसके बाद दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। अंधेरा और गहरी खाई होने के कारण पुलिस को खाई में गिरे व्यक्ति की तलाश करने में काफी दिक्कत है हुई। खाई में गिरे किशोर तक पहुंचने में पुलिस और दमकल विभाग के जवानों को काफी दिक्कतें हुई। किशोर को रस्सियों की मदद से रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया गया। पुलिस घायल किशोर को बीडी पांडे अस्पताल लायी और उसका इलाज कराया। घायल किशोर ने पुलिस को बताया कि वो घर में बिना बताए बिहार से नैनीताल आया है। कोतवाल मल्लीताल ने बताया कि घायल किशोर नाबालिग है और वो मानसिक रूप से अस्वस्थ दिख रहा है। नाबालिग के घरवालों को सूचित कर दिया गया है। बी.डी.पाण्डे अस्पताल में चिकित्सक डॉक्टर नेहल ने बताया कि नाबालिग को संयोगवश बहुत कम चोटें आई हैं। उसे बिछु घास लग गई जिससे उसके एलर्जी और रैश हो गए। नाबालिग सुरक्षित बताया जा रहा है जिसके घरवालों को बिहार सूचित कर दिया गया है।

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल। एक नाबालिक किशोर घर से बिना बताए मल्लीताल के बारापत्थर में सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर गया। खाई में गिरे किशोर को पुलिस और दमकल विभाग के साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page