नैनीताल क्लब में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक में नैनीताल इकाई का गठन







नैनीताल। राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नैनीताल की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई है। जिसमें प्रांत सह संगठन मंत्री विक्रम फर्सवाण ने कार्यकर्ताओं को आगामी वार्षिक कार्यक्रमों की जानकारी दी।
संगठन द्वारा वर्ष भर किए जाने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं को दिया गया। बैठक की समाप्ति पर नैनीताल नगर इकाई एवं डीएसबी परिसर कॉलेज इकाई के पदाधिकारियों की घोषणा की गई। बैठक में छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल वर्मा जिला संगठन मंत्री दीपक रावत एवं जिला संयोजक सूरज रमोला उपस्थित रहे। बैठक के दौरान नगर कार्यकरिणी में
नगर अध्यक्ष प्रो आर सी जोशी, नगर मंत्री दिनेश रावत, नगर सह मंत्री अनिकेत शर्मा, तन्मय भंडारी, वर्णिका तिवारी एवं भास्कर आर्या, नगर मीडिया प्रमुख आशीष कांडपाल, नगर सह मीडिया प्रमुख अभिषेक चौधरी, नगर सोशल मीडिया प्रमुख पंकज जोशी, नगर सह सोशल मीडिया प्रमुख नितिन नेगी एवं प्रतीक कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य सौरभ नेगी, हिमांशु कुमार, राहुल तिवारी, सपना जोशी, पार्थ साह एवं कोमल बिष्ट,
कालेज अध्यक्ष तुषार गोस्वामी, कालेज मंत्री उत्कर्ष बिष्ट, कालेज उपाध्यक्ष सचिन कुमार, हर्षित अधिकारी, यशोदा बिष्ट एवं सरनदीप, कालेज सहमंत्री जतिन साह, अंजली खनी, प्रतीक कुमार, तनुजा पांडे, कालेज मीडिया प्रमुख हर्षित कुमार की घोषणा की गई।
Related

नैनीताल। राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नैनीताल की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई है। जिसमें प्रांत सह संगठन मंत्री विक्रम फर्सवाण ने कार्यकर्ताओं को आगामी वार्षिक कार्यक्रमों की जानकारी दी।संगठन द्वारा…