

मालरोड में पालिका ने अवैध फड़ कारोबारियों का किया सामान जप्त
मालरोड में अवैध फड़ लगे मिले तो होगा समान जप्त और उनके विरुद्ध होगी कानूनी कार्रवाई-टी आई हिमांशु चंद्रा







नैनीताल। नगर पालिका ईओ आलोक उनियाल के निर्देश पर पालिका की टीम ने अचानक मालरोड का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया की माल रोड में काफी मात्रा में अवैध फड़ लगे हुए थे। जिससे पर्यटकों व स्थानीय लोगों को माल रोड में चलने पर हो रही दिक्कतों को देखते हुए तुरंत पालिका की अतिक्रमण टीम ने 8 लोगो का सामान जब्त कर लिया और चलानी कार्यवाही की । टी आई हिमांशु चंद्रा ने अवैध फड़ लगा रहे लोगों को चेतावनी दी की माल रोड में कोई भी अवैध फड़ लगाएं नहीं तो उनका सामान जप्त कर लिया जाएगा और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।टीम मे प्रभारी कर अधीक्षक सुनील खोलिया, टीआई हिमांशु चंद्रा, विक्की सिलेलान, संजय आदि पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। नगर पालिका ईओ आलोक उनियाल के निर्देश पर पालिका की टीम ने अचानक मालरोड का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया की माल रोड में काफी मात्रा में अवैध फड़ लगे…