मि. नैनीताल और मि. कुमाऊं बने सुहैल शेख
मैंस फिजिक उत्तराखंड में गजेंद्र सिंह बिष्ट ने मारी बाजी

शेयर करें -
WhatsApp Image 2022-10-23 at 9.49.36 AM
WhatsApp Image 2022-10-23 at 12.15.06 AM
WhatsApp Image 2022-10-22 at 10.59.44 PM


नैनीताल। उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित उत्तराखंड क्लासिक बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें मिस्टर नैनीताल मिस्टर कुमाऊं व मेन्स फिजिक उत्तराखंड मिस्टर उत्तराखंड बने। मल्लीताल स्थित शैले हॉल में प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीआईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा, विमल चौधरी, बलवंत सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया गया।
महासचिव कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग पदक विजेता मुकेश पाल ने बताया कि नैनीताल में लगातार चौथी बार प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ।
प्रतियोगिता तीन श्रेणीओं में आयोजित हो रही है जिसमें विजेता प्रतिभागी क्रमश मि. नैनीताल , मि. कुमाऊँ , मेन्स फिजिक उत्तराखंड तथा मि. उत्तराखंड बनेंगे।
निर्णायकों में पूर्व मि. इंडिया मुकेश ठाकुर, पूर्व मि. उत्तराखंड हेम चंद्रा और डॉ मोहित सनवाल रहे। उन्होंने बताया कि
मि. नैनीताल प्रतियोगिता में 15 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से सुहैल शेख प्रथम, अनस द्वितीय, यतीन्द्र सिंह तृतीय रहे। मि. कुमाऊँ में 22 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें सुहैल शेख प्रथम, दीवान सिंह खोलिया द्वितीय, प्रशांत वीर सिंह तृतीय स्थान पर रहे।मेन्स फिजिक उत्तराखंड में 20 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें गजेंद्र सिंह बिष्ट प्रथम, कपिल बेरी द्वितीय, मोहमद जावेद तृतीय स्थान पर रहे। जबकि समाचार लिखे जाने तक मि. उत्तराखंड का परिणाम नहीं आया है। प्रतियोगिता जारी थी।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रदेश अध्यक्ष रमेश शर्मा, महासचिव मुकेश पाल, उपसचिव डॉ मोहित सनवाल,सीके जोशी, गिरीश जोशी, दिनेश जोशी, संजय जोशी, सुरेश भंडारी,डॉ नीरज वार्ष्णेय,प्रदीप रौतेला आदि थे

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल। उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित उत्तराखंड क्लासिक बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें मिस्टर नैनीताल मिस्टर कुमाऊं व मेन्स फिजिक उत्तराखंड मिस्टर उत्तराखंड बने। मल्लीताल स्थित शैले हॉल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page