

कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व सेवानिवृत्त प्रोफेसर धामी के निधन पर जताया दुख







नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डी एस बी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग के पूर्व सेवानिवृत्त प्रो के एस धामी का कल रात पुणे में निधन हो गया है वो 76वर्ष के थे । प्रो धामी ने 40वर्ष विभाग में सेवाएं दी तथा कुछ समय से बीमार थे ।
प्रो धामी का स्टोनले नैनीताल में आवास है ।उनके निधन पर प्रो ए बी मेलकानी, प्रो चित्रा पांडे, प्रो पुष्पा जोशी, प्रो नंद गोपाल साहू, डॉ गीता तिवारी, डॉ शाहराज अली, डॉ सोहैल जावेद, डॉ मनोज
धूनी, डॉ महेश आर्य, डॉ ललित मोहन,डॉ गिरीश खर्कवाल, डॉ दीपशिखा जोशी, आंचल अनेजा ने शोक व्यक्त किया है ।कूटा ने प्रो धामी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है । कूटा से प्रो ललित तिवारी, डॉ विजय कुमार, डॉ दीपिका गोस्वामी, डॉ दीपक कुमार, डॉ पैनी जोशी, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ गगन होती, डॉ रितेश साह,डॉ सीमा ने दुख व्यक्त किया है ।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डी एस बी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग के पूर्व सेवानिवृत्त प्रो के एस धामी का कल रात पुणे में निधन हो गया है वो 76वर्ष के थे । प्रो…