सड़कें हुई बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील, दुर्घटना की आशंका

शेयर करें -


नैनीताल। जू और बिरला मार्ग में इन दिनों बड़े-बड़े गड्ढे बन गए जिससे किसी समय भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
बता दें कि इंडिया होटल से ऊपर जू रोड और बिरला को जाने वाले मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे बनने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इन गड्ढों पर कई बार विभाग द्वारा मिट्टी पत्थर व मलवा डालकर काम चलाओ मार्ग बना दिया जा रहा है। बारिश का पानी के आने से मार्ग की मिट्टी व मलबा बहकर झील में समा ही रहा है और मार्ग में गड्ढे होने से दुपहिया व चार पहिया वाहन को चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने विभाग से पूरे मार्ग को ठीक कराने की मांग की है। मार्ग में यह गड्ढा जिला पंचायत दफ्तर व मेविला कंपाउंड को जाने वाले तिराहे का हाल है। इसी मार्ग से जू, बिरला तथा रैमजे हॉस्पिटल को जाता है जिसमें कई गड्ढे बने हुए हैं। पैदल चलने वाले और दो पहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल। जू और बिरला मार्ग में इन दिनों बड़े-बड़े गड्ढे बन गए जिससे किसी समय भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।बता दें कि इंडिया होटल से ऊपर जू रोड और बिरला को जाने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page