
नैनी झील किनारे दीवार में चटपटे चने व भेल पूरी बेचता हुआ युवक, कहां से आए हैं कहां के हैं लोग?
पालिका व पुलिस प्रशासन हुए सुस्त























नैनीताल। नगर में चलती फिरती दुकानें अधिक मात्रा में खुल गई हैं । कहां से आए हैं कहा के हैं ये लोग किसी को नहीं पता, नहीं इनका कोई पुलिस में सत्यापन है ना ही पालिका में कोई रिकॉर्ड बेखोब नगर में इधर-उधर चलती फिरती दुकानें चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।लेकिन बाहर से आए लोगों के प्रति नगर पालिका प्रशासन व पुलिस सुस्त पड़ी हुई है।
बता दें शुक्रवार को मल्लीताल बोट स्टैंड के सामने नैनी झील किनारे लगी दीवार में एक युवक चटपटे चने व भेल पुरी की दुकान सजाकर बैठा है और पर्यटक खरीदारी कर रहे हैं। ऐसी कई दुकानें शहर में चल रही हैं कभी कोई केतली में चाय लेकर तल्लीताल से मल्लीताल घूम घूम कर लोगों को चाय भी पिला रहे हैं। मजे की बात यह है कि शहर में इन दिनों चलती फिरती दुकानें और फेरी वालों की संख्या बहुत अधिक हो गई है। नगर पालिका प्रशासन वह पुलिस प्रशासन बाहर से आए लोगों के प्रति कोई भी कारवाई करने में कन्नी काटते हुए नजर आ रहे हैं।
Related Posts



शेयर करें – नैनीताल। नगर में चलती फिरती दुकानें अधिक मात्रा में खुल गई हैं । कहां से आए हैं कहा के हैं ये लोग किसी को नहीं पता, नहीं इनका कोई पुलिस में सत्यापन है ना…