

नैनीताल की मेधावी छात्रा भूमिका देहरादून में हुई सम्मानित,
मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर की छात्रा है भूमिका

नैनीताल। देहरादून में आयोजित हिंदी दिवस समारोह के दौरान नैनीताल की मोहनलाल साह बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की मेधावी छात्रा भूमिका जलाल को “मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान 2023″से सम्मानित किया गया।
उत्तराखंड भाषा संस्थान देहरादून द्वारा दिनांक 14 सितंबर 2023 को आयोजित किए गए हिंदी दिवस समारोह में नैनीताल की एकमात्र छात्रा भूमिका जलाल को उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर से वर्ष 2022-23 में इंटरमीडिएट में हिंदी विषय में 99% अंक प्राप्त करने पर शिक्षा मंत्री व भाषा मंत्री द्वारा पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर मेधावी छात्रा को ₹2100 की नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर भूमिका जलाल के अभिभावकों द्वारा इस कार्यक्रम में उपस्थित होने में असमर्थता जताने पर भूमिका की विषय अध्यापिका रही डा0 बसंती रौतेला ने यह फर्ज पूरा कर इस सम्मान समारोह में भूमिका के साथ प्रतिभाग किया। भूमिका की इस उपलब्धि ने उसके माता-पिता विद्यालय परिवार वह पूरे नैनीताल शहर को गौरवान्वित किया है।



Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। देहरादून में आयोजित हिंदी दिवस समारोह के दौरान नैनीताल की मोहनलाल साह बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की मेधावी छात्रा भूमिका जलाल को “मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान 2023″से सम्मानित किया गया।उत्तराखंड भाषा संस्थान देहरादून…