

अंकिता हत्याकांड की बरसी पर कैंडल जलाकर अंकिता को विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि

नैनीताल। नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल एवं द्वारा उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या के 1 वर्ष पूरा होने पर तल्लीताल, गांधी प्रतिमा के समीप अंकिता भंडारी के चित्र के सामने मोमबत्ती जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने कहा उत्तराखंड की बेटी अंकिता भण्डारी जिसकी एक रिसॉर्ट में हत्या कर दी गई ।







जिसमें की अभी तक उत्तराखंड की बेटी को न्याय नहीं मिल पाया है, अंकिता प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने अथवा उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से करवाने की मांग को लेकर समस्त कांग्रेस पार्टी और सभी सामाजिक संगठनों ने सरकार से मांग करी। लेकिन सरकार गूंगी बहरी बनी रही। आज पुनः अंकिता भंडारी की बरसी पर नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल प्रदेश सरकार से मांग करती है की वह इस हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच कर वीआईपी का नाम उजागर करें तथा दोषियों को सख्त सजा दिलाये।इस अवसर पर मुन्नी तिवारी,रमेश पांडे, सावित्री सनवाल, डॉ सरस्वती खेतवाल, कमलेश तिवारी, हिमांशु पांडेय, शार्दुल नेगी, रोहित जोशी, विरेंद्र बिष्ट, मोहन कांडपाल, कैलाश अधिकारी, बंटू आर्य, पुष्कर बोरा, कमल जोशी, पप्पू कर्नाटक, सुक्खू आनंद, धीरज बिष्ट, नासिर खान, फैज अहमद, शैलू उप्रेती, सौरभ रावत, गौरव साह,शुभम प्रसाद, प्रियांशु बिष्ट, आयुष कुमार, विनोद परिहार, मो.जुनैद आदि उपस्थित थे।
इधर नैनीताल पीपुल्स फोरम से जुड़ी महिलाओं ने भी अंकिता हत्याकांड की बरसी पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। अंकिता कांड के 1 साल बीत गए लेकिन अभी तक उसे न्याय नहीं मिला है। इस दौरान उमा पाठक, शीला रजवार, भारती समेत कई लोग मौजूद रहे।
Related


नैनीताल। नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल एवं द्वारा उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या के 1 वर्ष पूरा होने पर तल्लीताल, गांधी प्रतिमा के समीप अंकिता भंडारी के चित्र के सामने मोमबत्ती जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजली दी गई।…