

नंदा देवी महोत्सव का उद्घाटन 20 सितंबर को
मूर्ति निर्माण के लिए कदली वृक्ष हल्द्वानी से लाया जाएगा,
महोत्सव में रहेगा महिलाओं का झोड़ा नृत्य आकर्षण का केंद्र

नैनीताल । श्री राम सेवक सभा द्वारा आठ दिवसीय श्री नन्दा देवी महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। नंदा देवी महोत्सव का उद्घाटन बुधवार 20 सितंबर को श्री राम सेवक सभा परिसर में होगा।



बुधवार को श्री रामसेवक सभा में पत्रकार वार्ता के दौरान सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी एवं पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू ने बताया कि 20 सितंबर को महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। 21 सितंबर को कदली वृक्ष चन्द्रावती कालोनी बड़ी मुखानी हल्द्वानी से नैनीताल आयेगा। उसी दिन कदली वृक्ष का नगर भ्रमण किया जाएगा। कदली वृक्ष का सूखाताल में भव्य स्वागत उसके बाद तल्लीताल वैष्णव देवी मंदिर में स्वागत एवं पूजा अर्चना के तत्पश्चात् विशाल जलूस के साथ कदली वृक्ष का नगर भ्रमण के बाद सांय काल नयना देवी मंदिर में कदली वृक्षों की पूजा अर्चना की जाएगी।
22 सितंबर को मूर्ति निर्माण होगा।
इसी दिन राम सेवक सभा प्रांगण में स्कूली बच्चों की क्विज प्रतियोगिता एवं लोक गीत प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 23 सितंबर को अष्टमी के दिन ब्रह्म मूर्हत में मां नंदा सुनंदा की मूर्ति में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मंडप में सजाने के बाद दर्शनार्थियों तथा श्रृद्धालुओं के लिए खोल दी जाएगी।
इसके अलावा 23 सितंबर से 26 सितंबर तक सांयकाल 6 बजे से पंचआरती, प्रसाद वितरण, रात्री को देवी पूजन तथा देवी भोग लगाया जाएगा। 24 सितंबर नवमी के दिन
प्रातः 10 बजे दुर्गा सप्तमी पाठ एवं हवन दोपहर 1 बजे से कन्या पूजन के बाद दोपहर 1:15 से डीएसए मैदान में महाभण्डारा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को दिन में 2 बजे से नन्दा चालीसा एवं भजन, सायं 7 बजे से दीपदान
नैनीझील में किया जाएगा। 26 सितंबर को दिन में 1 बजे से सुन्दरकांड का आयोजन होगा। 27 सितंबर को मंदिर परिसर से डोला नगर भ्रमण होगा। इससे पूर्व
प्रातः देवी पूजन के पश्चात् दिन में 12 बजे से नगर में डोला भ्रमण किया जाएगा। डोला का नगर भ्रमण के बाद सांय गोल्जूयों मंदिर के पास मूर्ति का विर्सजन किया जाएगा।
महासचिव बवाडी ने बताया कि इस वर्ष भी 23 से 26 सितंबर तक सांय 6:30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम राम सेवक सभा प्रांगण तथा तल्लीताल डांट में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
स्कूली बच्चों की झांकी, छोलिया दलों के अलावा इस वर्ष स्थानीय महिलाओं का झोड़ा भी आकर्षण का केंद्र होगा।
पत्रकार वार्ता के दौरान प्रो. ललित तिवारी,भुवन बिष्ट, विमल चौधरी, गोदन सिंह, भीम सिंह कार्की, ललित मोहन सिंह, मुकुल जोशी आदि मौजूद थे।
Related


नैनीताल । श्री राम सेवक सभा द्वारा आठ दिवसीय श्री नन्दा देवी महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। नंदा देवी महोत्सव का उद्घाटन बुधवार 20 सितंबर को श्री राम सेवक सभा परिसर में होगा। बुधवार…