

समाजसेवी सचिन कुमार की मेहनत लाई रंग ,
नारायण नगर की हाई टेंशन विद्युत लाइन को एटीआई लाइन से जोड़ा,

नैनीताल। नारायण नगर के निवासियों ने विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अधिकारी को पूर्व में 18 जनवरी 2023 को ज्ञापन देकर क्षेत्र की हाईटेंशन लाइन को सुचारू करने की मांग की थी। क्षेत्रवासियों का कहना था कि विभाग की ओर की काफी समय पहले क्षेत्र में बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए हाईटेंशन लाइन बिछाई गई लेकिन उसे अभी तक सुचारु नहीं किया गया है।



नगर पालिका वार्ड के नारायण नगर को सौड़ बगड़ को पुरानी लाइन से जोड़ा गया है। यह लाइन अक्सर खराब रहती है। बरसात में लाइन को बंद कर दिया जाता है। खराब होने पर यह लंबे समय तक ठीक नहीं हो पाती है। क्षेत्र के समाजसेवी सचिन कुमार की मेहनत रंग लाई। सचिन ने 2017 से लगातार विभाग में पत्राचार करके आज सोमवार को नारायण नगर की विद्युत लाइन को एटीआई की लाइन से जोड़ दिया गया है। सचिन कुमार ने विभाग के सभी अधिकारियों का आभार जताया है।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। नारायण नगर के निवासियों ने विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अधिकारी को पूर्व में 18 जनवरी 2023 को ज्ञापन देकर क्षेत्र की हाईटेंशन लाइन को सुचारू करने की मांग की थी। क्षेत्रवासियों का…