

कार्यशाला में कुत्तों की नसबंदी के फायदे बताए और रेबीज़ के लक्षणों की दी जानकारी

नैनीताल। नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सुखाताल एवं एच एस आई इंडिया के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कम्यूनिटी इंगेजमेंट ऑफिसर दीपक बिष्ट द्वारा कुतों की नसबंदी के फायदे बताये गए। रेबीज़ और इसके लक्षणों की जानकारी दी गई।







कुत्ते के काटने से कैसे बचें, बचाव के उपाय,इसके साथ-साथ कुतों के व्यवहार की कार्यशाला भी लगाई गयी। जिसमें २४ लोगों ने भाग लिया।सभी ने कुत्तों से संबंधित अपने सवाल रखे और टीम द्वारा एचएसआई इंडिया को टीम द्वारा सुझाव दिये गए।
कार्यशाला में एच एस, आई,इंडिया के मुख्य कम्यूनिटी इंजेजमेट ऑफिसर दीपक बिष्ट व सीताराम द्वारा जानकारी दी गई।
इस मौके पर संस्था अध्यक्ष शैलजा सक्सेना, सचिव सुनीता आर्या,शांति,मोहिनी
बगड़वाल,मुन्नी शर्मा,हंसी रावत, रेनू कोहली, पार्वती उप्रेती,शांति,रीता, सुशीला,पुष्पा,कमला,राधा, अनीता सिंह , किरन,प्रियांशी,विजयलक्ष्मी थापा आदि उपस्थित थे।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सुखाताल एवं एच एस आई इंडिया के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कम्यूनिटी इंगेजमेंट ऑफिसर दीपक बिष्ट द्वारा कुतों की नसबंदी के फायदे…