

कैंची धाम से दर्शन करके लौट रहे दिल्ली के पर्यटकों ने पाइंस घाट के पास पांच वाहनों को टक्कर मार कर किया क्षतिग्रस्त, ज्योलीकोट में धरे गए

नैनीताल। पाईंस के समीप नारायण नगर के खड़े पांच वाहनों को दिल्ली नंबर के वाहन ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
जानकारी के मुताबिक नारायण नगर क्षेत्र के समाजसेवी सचिन कुमार ने बताया कि मामा की अंत्येष्टि के लिए क्षेत्र के लोग तीन कारों व दो बाइकों से अपने वाहनों को किनारे में पार्क करके पाइंस घाट गए थे।



कैंची मंदिर से दर्शन करके लौट रहे दिल्ली के पांच पर्यटक और एक स्थानीय चालक वाहन संख्या DL-1ZC 9980 से पाइंस घाट के पास पार्क किए गए वाहनों को टक्कर मारते-मारते पांच वाहनों को क्षतिग्रस्त करके फरार हो गए। बताया जा रहा है कि टक्कर मारने के बाद आलू खेत के रास्ते हल्द्वानी को भाग रहे पांचो युवकों को ज्योलीकोट के पास धर दबोचा है। एक स्थानीय युवक नैनीताल का बताया जा रहा है उसे ज्योलीकोट चौकी बुलाया गया है। समाचार लिखे जाने तक अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। पाईंस के समीप नारायण नगर के खड़े पांच वाहनों को दिल्ली नंबर के वाहन ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।जानकारी के मुताबिक नारायण नगर क्षेत्र के समाजसेवी सचिन कुमार ने बताया कि मामा…