

श्रीकृष्ण बनो प्रतियोगिता में नन्हे मुन्ने बच्चों का रहा उम्दा प्रदर्शन
जूनियर में आईना अली खान व सीनियर में जारियन अली खा ने मारी बाजी

नैनीताल- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर त्रिवेणी मल्लिका कला केंद्र द्वारा श्री कृष्ण बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 80 बच्चों ने प्रतिभाग किया।


तल्लीताल स्थित धर्मशाला सभागार में आयोजित श्री कृष्ण बनो प्रतियोगिता में मुस्लिम समाज के बच्चों ने भी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।






जिसमें जूनियर वर्ग में आईना अली खान ने प्रथम स्थान,आहना लोहनी ने दूसरा व प्रयांश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि आरब आर्या व संभव किशोर मैं संत्वाना पुरस्कार हासिल किया।
सीनियर वर्ग में जारियन अली खां ने प्रथम स्थान, समृद्धि गौर ने दूसरा स्थान व प्रगति कनवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि भूमि साह व वर्षा को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। प्रतियोगिता के निर्णायक रेशमा टंडन व सावित्री सनवाल रहे।







बच्चों के सामाजिक व सांस्कृतिक विकास को लेकर कटिबद्ध त्रिवेणी मल्लिका कला केंद्र ने इस बार नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच श्री कृष्ण बनो प्रतियोगिता आयोजित कराई।
इस दौरान बच्चों में कृष्ण बनने को लेकर गजब का उत्साह देखा गया। प्रतियोगिता के दौरान
आकर्षक वेशभूषा में सजे बच्चों ने नृत्य कर सभी का मन मोह लिया और जमकर तालियां भी बटोरी।
इस मौके पर गीता पाण्डे, विनीता पाण्डे,गीता साह,भावना रावत,आरती बिष्ट, गीता बवाड़ी,तनू पाण्डे,पुष्पा, सीमा साह, शोभा तिवारी, कल्पना, रेखा, निरुपमा, भूमिका, राम तिवारी, मीनू बुधलाकोटी, सुनीता वर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर त्रिवेणी मल्लिका कला केंद्र द्वारा श्री कृष्ण बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 80 बच्चों ने प्रतिभाग किया। तल्लीताल स्थित धर्मशाला सभागार में आयोजित श्री…