

नवदंपति दस दिन पूर्व निकाह के बाद हनीमून मनाने पहुंचा नैनीताल, हनीमून मनाकर पत्नी को मालरोड में छोड़कर हुआ फुर्र

नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में एक घटना प्रकाश में आई है । घटना इस प्रकार है कि 10 दिन पूर्व मुरादाबाद का एक दंपति का विवाह गुड़िया से हुआ था। विवाह के बाद नवदंपती मुरादाबाद से नैनीताल हनीमून मनाने पहुंच गया। दो दिन नैनीताल के होटल में बिताए। बाद में किसी बात को लेकर पति-पत्नी में कोई विवाद खड़ा हो गया। विवाद इतना बड़ा की 10 दिन पूर्व निकाह की गुड़िया को पति बीच मालरोड में बेसहारा छोड़कर भाग गया। इसी बीच किसी ने 112 पर सूचना कर दी। तल्लीताल थाना के चीता मोबाइल हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा 112 की सूचना पर मालरोड पहुंचे। राणा ने मुरादाबाद की गुड़िया से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका निकाह 10 दिन पूर्व हुआ था। पति हनीमून मनाने के लिए नैनीताल ले आए। दो दिन नैनीताल के होटल में बिताए ही थे। इसी बीच किसी बात को लेकर पति से विवाद हो गया। पति बीच मालरोड में उसे अकेला छोड़ के चला गया। चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा ने उसकी आपबीती सुनने के बाद गुड़िया के पास घर जाने के लिए टिकट के पैसे तक नहीं थे। राणा ने अपने खर्चे से
गुड़िया को टिकट करा के घर भेजा।
उनके परिजनों से बात कर सकुशल घर के लिए रवाना किया। जहां उनके घर वालों ने उसे सकुशल रिसीव कर लिया है ।पुलिस के इस अच्छे कार्य के लिए गुड़िया के घर वालों ने नैनीताल पुलिस को दिल से आभार व्यक्त किया।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में एक घटना प्रकाश में आई है । घटना इस प्रकार है कि 10 दिन पूर्व मुरादाबाद का एक दंपति का विवाह गुड़िया से हुआ था। विवाह के बाद नवदंपती मुरादाबाद…