

देश में नफरत के खिलाफ मोहब्बत का संदेश देने के लिए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ पर हुई नैनीताल में गोष्ठी

नैनीताल। नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई ऐतिहासिक “भारत जोड़ो यात्रा” की वर्षगांठ पर पार्टी कार्यालय, तल्लीताल में नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने कहा कि आज ही के दिन देश में नफरत के खिलाफ मोहब्बत का संदेश देने के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक की 3800 किमी की पैदल यात्रा हुई। इस यात्रा से देश की राजनीति में जो बदलाव आया उससे भाजपा का देश को कांग्रेस मुक्त करने का सपना,सपना ही रह गया तथा कांग्रेस ने हिमाचल व कर्नाटक में ऐतिहासिक जीत दर्ज करी।इस अवसर पर डा.सरस्वती खेतवाल, कमलेश तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन कनवाल,दिनेश कर्नाटक, पीके शर्मा,मोहन कांडपाल, नरेन्द्र सक्सेना, नासिर खाँ,सुखदीप सिंह आनंद, भुवन सिंह बिष्ट, कनक साह,फैज वारसी, विनोद सिंह परिहार आदि उपस्थित थे।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई ऐतिहासिक “भारत जोड़ो यात्रा” की वर्षगांठ पर पार्टी कार्यालय, तल्लीताल में नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी…