

कुमांऊनी संस्कृति को ऐपण के माध्यम से दिया जाएगा बढ़ावा,
नैनीताल में होगी 17 सितंबर को ऐपण प्रतियोगिता

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक में 17 सितंबर को होने वाली ऐपण प्रतियोगिता की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी ने बताया कि क्लब द्वारा इस वर्ष ऐपण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए क्लब द्वारा खष्टी बिष्ट को संयोजक, दीपा पांडे, डॉ प्रगति जैन व कंचन जोशी को सहसंयोजक बनाया गया है। सचिव रमा भट्ट ने बताया की जो भी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक हैं वह 9410749602 में संपर्क कर अपना पंजीकरण सुनिश्चित करा लें। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में कुमाऊनी संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा जो भी प्रतियोगिता में भाग लेंगे वह कुमाऊनी ड्रेस में प्रतिभाग करेंगे। सचिव रमा भट्ट ने बताया कि इसके अलावा क्लब द्वारा 20 अक्टूबर को डांडिया नाइट का भव्य कार्यक्रम इस बार डीएसए मैदान में किया जाएगा। डांडिया नाइट के लिए प्रेमा अधिकारी को संयोजक, रानी साह, और दीपिका बिनवाल को सहसंयोजक बनाया गया है। डांडिया नाइट के लिए कार्यक्रम की अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। बैठक में जीवंती भट्ट, कविता त्रिपाठी, सोनू साह टुसि साह, लीला राज, हेमा भट्ट आदि सदस्य उपस्थित रहे।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक में 17 सितंबर को होने वाली ऐपण प्रतियोगिता की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी ने बताया कि क्लब द्वारा…