

नैनीताल में दिव्यांग बच्चों के लिए बनाया जाए पार्क,
पालिका सभासद गजाला ने सौंपा डीएम को ज्ञापन

नैनीताल। नगर पालिका परिषद की सूखाताल वार्ड की सभासद गजाला कमाल ने नगर के दिव्यांग बच्चों के लिए खेलने के लिए कोई पार्क नहीं होने को बेहद गंभीरता से लिया है। मामले को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी वंदना सिंह को ज्ञापन सौंपकर दिव्यांग बच्चों के लिए पार्क बनाए जाने के मामले में त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। ज्ञापन के माध्यम से सभासद् गजाला कमाल ने बताया कि आर्य समाज के समीप दीन दयाल उपाध्याय पार्क रोड से लगा है जिसमें दिव्यांग बच्चों के लिए पार्क बन सकता है। इसके साथ ही सभासद गजाला ने कहा है कि सूखाताल वार्ड के रायल होटल कंपाउंड में करीब सौ मीटर की सीवर लाइन का फिर से निर्माण प्रस्तावित है लेकिन वर्तमान में क्षतिग्रस्त सीवर लाइनों के चैंबरों से गंदा पानी लोगों के घरों
में जा रहा है इसके दृष्टिगत इन क्षतिग्रस्त चैंबरों को ठीक कराना बेहद आवश्यक है। सभासद गजाला कमाल ने कहा है कि सरकारी महकमों पर पालिका की काफी देनदारी है अगर उसकी वसूली तेजी से हो जाए तो पालिका के कर्मियों को समय से वेतन व पेंशन का भुगतान हो सकेगा। उन्होंने सभी मांगों पर जिलाधिकारी से अपने स्तर से संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश देने की मांग की है।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। नगर पालिका परिषद की सूखाताल वार्ड की सभासद गजाला कमाल ने नगर के दिव्यांग बच्चों के लिए खेलने के लिए कोई पार्क नहीं होने को बेहद गंभीरता से लिया है। मामले को लेकर…