

रोटरी क्लब मुफ्त में 15 सितंबर को लगाएगा सर्वाइकल कैंसर का टीका

नैनीताल। रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा मुफ्त में सर्वाइकल कैंसर का टीकाकरण 15 सितंबर से शुरू किया जाएगा जिसमें 9 वर्ष से 14 वर्ष की जरूरतमंद बालिकाओं को लगाया जाएगा। मल्लीताल स्थित फ्री मेंशन हाल में हुई पत्रकार वार्ता के दौरान सहायक मंडल अध्यक्ष विक्रम स्याल ने बताया कि भारत में कैंसर रोग से इतने लोग पीड़ित हैं कि वर्तमान में भारत विश्व की कैंसर राजधानी माना जाता है, जिसमें सर्वाधिक महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित हैं इसके मद्देनजर रोटरी क्लब नैनीताल ने मुफ्त में सर्वाइकल कैंसर का टीकाकरण 9 वर्ष से 14 वर्ष की जरूरतमंद बालिकाओं को लगवाने की मुहिम उठाई है । उन्होंने बताया कि विभिन्न सरकारी और अर्द सरकारी विद्यालयों की करीब 80 बालिकाओं का स्वीकृति पत्र प्राप्त कर उनका पंजीकरण कर लिया गया है। 15 सितंबर को बी डी पांडे हॉस्पिटल में करीब 50 बालिकाओं और भीमताल ब्लॉक पी एच सी हॉस्पिटल में 38 बालिकाओं का टीकाकरण के लिए पंजीकरण हो चुका है। उक्त तिथि पर 11 बजे सुबह सर्वाइकल कैंसर का टीका लगाया जाएगा ।
स्याल ने बताया कि रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा अक्टूबर माह में मुफ्त कर्टियम अंग के जरूरतमंद का पंजीकरण करा कर उन्हे रोटरी क्लब द्वारा कृतम अंग प्रदान किए जायेंगे ।
3 मरीजों को चयनित किया जा चुका है। बताया कि कैटरेक्ट के मरीजों को भी बी डी पांडे हॉस्पिटल में इलाज के लिए सहयोग प्रदान किया जाएगा । उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को मुफ्त स्वास्थ शिविर नौकुचियतल में लगाया जाएगा । इस शिविर को अरुण कुमार शर्मा के सौजन्य से आयोजित किया जाएगा ।
उपरोक्त स्वास्थ सेवाओं के अतिरिक्त बेटी बढ़ाओ , बेटी बचाओ के तहत रोटरी के अध्यक्ष नरेंदर लांबा ने बताया कि 11 बालिकाओं को कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की पूर्ण शिक्षा और यूनिफॉर्म का अनुदान रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा किया जाएगा। इस दौरान विक्रम स्याल , मीडिया प्रभारी सुमित खन्ना और अध्यक्ष नरेंद्र लांबा शामिल रहे।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा मुफ्त में सर्वाइकल कैंसर का टीकाकरण 15 सितंबर से शुरू किया जाएगा जिसमें 9 वर्ष से 14 वर्ष की जरूरतमंद बालिकाओं को लगाया जाएगा। मल्लीताल स्थित फ्री मेंशन हाल…