

पानीपत के महिला पर्यटक को सीपीयू के जवान और मीडिया कर्मी से अभद्रता करना पड़ा महंगा

नैनीताल। मल्लीताल स्थित मस्जिद तिराहे पर पानीपत के पर्यटकों की कार में लगी जेड ब्लैक फिल्म देखकर सीपीयू के जवानों ने कार रोक ली। सीपीयू के जवानों ने कार में से फिल्म हटाने को कहा और चलनी करवाई शुरू कर दी।


चालानी कार्रवाई करते समय सड़क पर ही महिलाओं ने अभद्र व्यवहार कर धक्का मुक्की करने लगी। चंद दूरी पर कोतवाली से महिला पुलिसकर्मी को बुलाया गया। महिला पुलिसकर्मी से भी महिला हाथापाई करने पर उतारू हो गई। जिस पर पर्यटकों को कोतवाली लाया गया। इसी बीच मीडिया कर्मी अपने मोबाइल से महिला पर्यटकों की हंगामे करने का वीडियो बना रही थी इसी दौरान महिला पर्यटक मीडिया कर्मी से उलझ गई और उसका मोबाइल पर झपट्टा मार दिया। जिस पर मीडिया कर्मी ने कोतवाली में तहरीर सौंप दी। पर्यटकों को लगभग 3 घंटे से ऊपर कोतवाली में बैठाया गया। महिला पर्यटक हाथ जोड़कर माफी मांगती रही। बाद में पुलिस ने चालानी कार्रवाई कर छोड़ दिया।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। मल्लीताल स्थित मस्जिद तिराहे पर पानीपत के पर्यटकों की कार में लगी जेड ब्लैक फिल्म देखकर सीपीयू के जवानों ने कार रोक ली। सीपीयू के जवानों ने कार में से फिल्म हटाने को…