

टीचर डे के मौके पर 23 पौंड का काटा केक, टीचरों को दिए उपहार

नैनीताल। नगर के सभी स्कूलों में टीचर डे की धूम रही। नैनी पब्लिक स्कूल में टीचर डे के मौके पर पर्पल थीम के साथ स्कूली बच्चों ने टीचर डे एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम के साथ मनायी।








इस दौरान बच्चों एवं शिक्षिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके बाद 23 पौंड का केक काटा और स्कूली बच्चों के साथ सभी टीचरों को खिलाया गया। इसके अलावा सभी टीचरों को स्कूल के प्रधानाचार्य गिरीश सनवाल ने उपहार भेंट किए। इस दौरान कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाले बच्चों को स्कूल की ओर से गिफ्ट प्रदान किए गए। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य गिरीश सनवाल के अलावा पूजा कबड्वाल, पूनम भंडारी, चंद्रा रावत, दीप्ति साह, दीप्ति जोशी, मनीषा, पूनम बिष्ट, निकिता बोरा, तनुजा जोशी, नीमा रावत आदि शिक्षिकाएं एवं स्कूली बच्चे मौजूद थे।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। नगर के सभी स्कूलों में टीचर डे की धूम रही। नैनी पब्लिक स्कूल में टीचर डे के मौके पर पर्पल थीम के साथ स्कूली बच्चों ने टीचर डे एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े…