

शिविर में आम जनमानस के साथ– साथ जनप्रतिनिधियों का भी हुआ स्वास्थ्य परीक्षण –डॉo हरीश बिष्ट
शिविर में 70 लोगो ने उठाया स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ

नैनीताल। बहुदेशीय शिविर न्याय पंचायत ज्योलीकोट राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित शिविर के दौरान ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने ग्रामीणों की समस्याओं का किया निराकरण । उन्होंने बहुउद्देशीय शिविर में प्रतिभाग कर शिविर में विभाग वार सभी विभागों की समीक्षा कीऔर शिक्षक दिवस पर विद्यालय के शिक्षकों को शुभ कामनाएं दी।




इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य को सम्मानित किया। श्री बिष्ट ने ग्रामीणों की समस्याओ को तुरंत हल कराया साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए। बिजली विभाग व जल संस्थान की अधिकांश समस्याएं रही । तत्काल सभी का निराकरण करने को कहा बाल विकास द्वारा लगाए गए स्टॉल के व्यंजको का भी लुप्त लिया व महा लक्ष्मी कीट वितरण किए । इस दौरान बिष्ट ने शिविर में स्वास्थ्य विभाग से आम जनमानस के साथ साथ स्वयं व जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों का परीक्षण कराया। शिविर में खाद्य, पेंशन, विद्युत ,पशुपालन , उद्यान, कृषि, बाल विकास, समाज कल्याण अन्य विभागों से उठी सभी समस्याओं को जल्द पूरा करने को कहा। शिविर के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ज्योलीकोट की टीम द्वारा चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हेमंत सिंह मर्तोलिया के नेतृत्व में बहुदेशीय शिविर में प्रतिभाग किया गया। शिविर में टीम द्वारा 70 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर की जाँच की गयी साथ ही दवाइयाँ भी वितरित की गयी। स्वास्थ्य परीक्षण टीम में डॉक्टर पल्लवी, डॉक्टर मोहन भट्ट, सीएचओ मनमोहन, एएनएम विमला भट्ट , स्टाफ़ नर्स विनीता टोलिया एवं मनीष कुमार उपस्थित थे। ग्राम प्रधान शशि चनियाल की अध्यक्षता में शिविर आयोजित हुआ इस दौरान ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे, प्रधान जानकी चनियाल , रजनी रावत,हरगोविंद रावत, संगीता आर्य ,बीडीसी निर्मला बोहरा , सनी सोनकर, जीवन चंद, महेश लाल, राम दत्त चनियाल , शेखर भट्ट, जीवन चंद मनोज चनियाल, राजन मेहरा, राजेंद्र कोटलिया प्रताप जीना, प्रधानाचार्य कुंदन सिंह,बीडीओ के एन शर्मा,खाद्य, सामाज कल्याण ,स्वास्थ्य, बाल विकास, विद्युत, जल संस्थान, स्वास्थ्य, आयुर्वेदिक, कृषि, उद्यान, आरई एस, लघु सिंचाई, विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी मौजूद रहे।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। बहुदेशीय शिविर न्याय पंचायत ज्योलीकोट राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित शिविर के दौरान ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने ग्रामीणों की समस्याओं का किया निराकरण । उन्होंने बहुउद्देशीय शिविर में प्रतिभाग कर…