

लेक सिटी वेलफेयर क्लब के कार्यक्रमों का कैलेंडर हुआ तैयार, 12 सितंबर को बांटी जाएगी बच्चों को ड्रेस
आगामी कार्यक्रम कब-कब है पढ़ें पूरी खबर

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में क्लब के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बैठक का संचालन करते हुए सचिव रमा भट्ट ने बताया की क्लब द्वारा 12 सितंबर को नर्सरी स्कूल में 50 बच्चों को ड्रेस वितरण की जाएगी। ड्रेस वितरण कार्यक्रम की संयोजक जीवंती भट्ट और सहसंयोजक कविता गंगोला को बनाया गया है । क्लब द्वारा 17 सितंबर को गोवर्धन हाल में हमारी संस्कृति हमारी पहचान तथा ऐपण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। ऐपण कार्यक्रम के लिए खष्टी बिष्ट को संयोजक तथा डॉ प्रगति जैन, दीपा पांडे व कंचन जोशी को सह संयोजक बनाया गया। क्लब द्वारा 4 अक्टूबर को स्वर्गीय चंद्रशेखर साह की स्मृति में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए रमा भट्ट को संयोजक तथा रेखा त्रिवेदी, आशा पांडे और मीनाक्षी कीर्ति को सहसंयोजक बनाया गया। क्लब द्वारा इस वर्ष 20 अक्टूबर को फ्लैट मैदान में डांडिया नाइट का आयोजन किया जाएगा। डांडिया नाइट के लिए प्रेमा अधिकारी को संयोजक रानी साह और दीपिका बिनवाल को सह संयोजक बनाया गया। साथ ही संयोजक मंडल में ज्योति ढौंडियाल, प्रगति जैन, दीपा पांडे, टुसी साह, कनिका रावत राणा व सविता कुलौरा को शामिल किया गया है। क्लब द्वारा 29 अक्टूबर को गोवर्धन हाल में कुमांऊनी व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके लिए दीपा पांडे को संयोजक साथ ही सीमा सेठ व लीला राज को सह संयोजक बनाया गया है। क्लब द्वारा आगामी सभी कार्यक्रमों के लिए नियुक्त हुए संयोजक एवं सहसंयोजकों की 7 सितंबर को कार्यक्रमों की तैयारी के लिए बैठक बुलाई गई है जिससे कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा सके। बैठक में रानी साह, हेमा भट्ट, ज्योति ढौंडियाल, जीवंती भट्ट, गीता साह, कविता त्रिपाठी, दीपा रौतेला अमित साह, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, सीमा सेठ, सरिता त्रिपाठी, कनिका रावत राणा, रमा तिवारी, मीनाक्षी कीर्ति ,डॉक्टर पल्लवी, रेखा जोशी, नीरू साह, आभा साह, टुसी साह आदि महिलाएं उपस्थित थी ।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में क्लब के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बैठक का संचालन करते हुए सचिव रमा भट्ट ने…